प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली: अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, राजधानी दिल्ली में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। जहां प्लॉट के नकली कागजात दिखाकर एक व्यक्ति को करीब 85 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने व्यक्ति को जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसके साथ ठगी की। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान की गई है। जिसमें मदन मोहन शर्मा, दीपक और अनिल कुमार का नाम शामिल है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि एक जमीन के लिए संजय माथुर के नाम पर नकली डीड बनवाई गई थी। जब माथुर इस दस्तावेज के साथ पंजीकरण के लिए सब रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचते हैं, तो जांच के दौरान कागजात नकली पाए जाते हैं। इस दौरान जांच के बाद सामने आया कि इस ठगी में आरोपी अनिल कुमार, दीपक और मदन मोहन ने साजिश के तहर खुद को दिल्ली विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताया। जिसके चलते संजय माथुर को प्लॉट का झांसा दिया गया और कहा कि वह उसे डीडीए प्लॉट दिलवा सकते हैं। उनकी बातों में आकर संजय ने भरोसा कर लिया और उन्हें 85 लाखों रुपए दे दिए।
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, इन राज्यों पर दिखेगा असर, जानिए दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों में मौसम का हाल
पुलिस ने इस धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपी अनिल, मदन मोहन और दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है वहीं चौथे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। इस फरार आरोपी का नाम प्रदीप बताया गया है। इस दौरान सामने आया कि अनिल कुमार डीडीए के छोड़े हुए भूखंडों की पहचान करता था और उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया था। जिसके बाद वह संभावित खरीदारों का विश्वास जीतकर खुद को डीडीए का कर्मचारी बताया था। फिलहाल इस मामले में जांच अभी जारी है।