दिल्ली एयरपोर्ट, (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : शुक्रवार शाम को आई धूल भरी आंधी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर फ्लाइट संचालन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस तूफान के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक कुल 50 से अधिक घरेलू उड़ानों में देरी, लगभग 25 फ्लाइट्स को डायवर्ट और 7 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। यह स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब उड़ानों में देरी और डायवर्जन के कारण टर्मिनल और बोर्डिंग गेट्स पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और एयरपोर्ट प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हालात पर नज़र बनाए रखी और यात्रियों की शिकायतों का समाधान करने की कोशिश की।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “धूल भरी आंधी के बाद कई उड़ानों को डायवर्ट और रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। जो उड़ानें डायवर्ट हुई थीं, उनके देर से लौटने के कारण हवाई अड्डे पर भीड़ और अधिक बढ़ गई।”
एयरलाइंस ने बताया कि उड़ानों में देरी का मुख्य कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आई भीड़भाड़ थी। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हवाई अड्डे की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
एक यात्री डॉ एचवाई देसाई ने एक्स पर लिखा, “AI 2512 फ्लाइट जो 11 अप्रैल को 19:30 बजे निर्धारित थी, वह लगातार घंटों तक टलती रही। जब CISF से शिकायत की गई, तो वे भी एयर इंडिया के स्टाफ के प्रति नरमी बरतते दिखे। सुबह 6:53 बजे तक फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर सकी।” वहीं, विपुल सिंह नाम के एक अन्य यात्री ने बोर्डिंग एरिया की स्थिति का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “टर्मिनल 3 पर बेहद खराब प्रबंधन के चलते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।”
(-इस खबर को बनाने के लिए एजेंसी इनपुट का सहारा लिया गया है।)