दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Pollution News Manjinder Singh Sirsa Apology: दिल्ली की हवा में जहर घुलता जा रहा है और लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। चारों तरफ मचे हाहाकार और आलोचनाओं के बीच अब सरकार की तरफ से एक ऐसा बयान आया है जिसने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण के बिगड़ते हालात पर जनता से सीधे माफी मांगी है। उन्होंने अपनी मजबूरी बताते हुए एक ऐसी समय सीमा का जिक्र किया है जो अब चर्चा का विषय बन गई है। आखिर मंत्री जी को माफी क्यों मांगनी पड़ी, चलिए विस्तार से जानते हैं।
हंगामे के बीच मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए महज 9 से 10 महीनों के भीतर एक्यूआई को जादुई तरीके से कम करना असंभव बात है। उन्होंने दावा किया है कि वे पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हर दिन प्रदूषण के स्तर में सुधार लाने की कोशिश जारी है। सिरसा ने कड़े शब्दों में इसे आप सरकार द्वारा दी गई बीमारी बताया है जिसे वो अब ठीक करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पर्यावरण मंत्री ने बेहद सख्त कदम उठाने का ऐलान कर दिया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि अब बातों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि जिन वाहन मालिकों के पास वैध पीयूसीसी नहीं होगा, उन्हें गुरुवार से पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। सख्ती यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि गुरुवार से ही दिल्ली के बाहर से आने वाले केवल बीएस-6 वाहनों को ही शहर में एंट्री मिलेगी। इसके अलावा जो ट्रक निर्माण सामग्री लेकर आएंगे, उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और गाड़ियां जब्त कर ली जाएंगी ताकि धूल और धुएं पर काबू पाया जा सके।
यह भी पढ़ें: कुर्सी गई पर कद बहुत बड़ा! नितिन नबीन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, फुल टाइम भाजपा की कमान?
राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक्यूआई 377 दर्ज किया गया और शहर धुंध की चादर में लिपटा रहा, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 498 तक पहुंच गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यह स्थिति बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में आती है। इन आंकड़ों के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मोर्चा संभाला है। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों ने 15 और 10 साल तक राज किया लेकिन दिल्लीवासियों को सिर्फ तकलीफ दी। रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, जबकि उनकी सरकार लोगों के दुखों को दूर करने के लिए काम कर रही है।