दिल्ली पुलिस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में गैंगस्टर्स की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते पुलिस द्वारा रातों की एक्टिविटी बढ़ गई है। आए दिन भारत में और विदेश में अपना अड्डा जमाकर बैठे गैंगस्टर लोगों से व्यापारियों से आए दिन रंगदारी वसूलते रहते है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को देर रात से दिल्ली पुलिस दिल्ली के बाहरी इलाकों में इन गैंग्स के गुर्गों के घरों पर और इनके अड्डों पर छापेमारी कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस इन शूटरों और मोस्ट वांटेड अपराधियों से दिल्ली में घट रहे कई वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीती रात को पुलिस ने रात भर दिल्ली में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, छेनू गैंग, गोगी गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वांटेड बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : 7 सीट पर मतदान जारी, दांव पर हनुमान बेनीवाल-किरोड़ीलाल मीणा जैसे दिग्गजों की भी किस्मत
आपको बताते चले कि दिल्ली पुलिस द्वारा ये छापेमारी रातभर चली। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान कई बदमाशों को हिरासत में भी लिया गया है। इन अपराधियों से सभी से दिल्ली में हुई कई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल स्टाफ और लोकर थाना पुलिस मिलकर काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दिल्ली के बाहरी इलाके नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, द्वारका के इलाके, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीमों ने छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें- वायनाड में शराब-पैसा बांटकर वोटर्स को लुभा रही कांग्रेस, बीजेपी उम्मीदवार ने नव्या हरिदास ने लगाया आरोप
आपको बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टों ने अपने गुर्गों के जरिए हत्या और फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया है। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने स्पेशल टीम का बनाई है, जिसमें क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस शामिल है। इन वारदातों के बारे में पुलिस छापेमारी कर रही है।