फाइल फोटो
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल की सुबह कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और गंभीर वायु प्रदूषण के बीच हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 382 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही राजधानी के कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सुबह के वक्त कई क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बने रहने की आशंका भी है।
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली ने वर्ष 2019 के बाद का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया। अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.2 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड और हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फंसे हुए हैं, जिससे फिलहाल हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम है।
प्रदूषण और ठंड के दोहरे असर को देखते हुए बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर स्तर पर बनी रही। अलीपुर में AQI 474 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। द्वारका में AQI 395 रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- इन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना, जानें IMD का अलर्ट
इसके अलावा सोनिया विहार, आनंद विहार और दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। एनसीआर के अन्य हिस्सों में गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 247 और नोएडा के सेक्टर-116 में AQI 228 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।