अरविंद केजरीवाल(Image- Social Media)
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ हफ्तों से अवैध कब्जे हटाने का अभियान जारी है। इस मुहिम के तहत सरकारी जमीन पर गैरकानूनी रूप से कब्जा जमाकर घर बनाने या व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। अब विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) इसे मुद्दा बनाकर सत्ताधारी बीजेपी पर आक्रामक रवैया अपनाने के मूड में है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल आज पुराने तेवर में दिखाई दिए। केजरीवाल की छवि अक्सर एक आंदोलनकारी नेता के तौर पर रही है। उनका विरोध-प्रदर्शनों से गहरा नाता रहा है। दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार राजधानी में किसी बड़े प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका में दिखे।
आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में झुग्गियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठी, फर्जी तथा नकली है। आगे कभी जिंदगी में मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करना। आप नेता ने आगे कहा कि चुनाव के समय मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी- ‘जहां झुग्गी-वहां मकान।’ उस वक्क उनका मतलब था- ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान।’ वो यह कहना चाहते थे कि मुझे वोट दे दो, मैं सारी झुग्गियां तोड़ दूंगा और मैदान बना दूंगा।
दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। दिल्ली नगर निगम लगातार इस दिशा में कदम उठा रहा है। हाल ही में नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से करावल नगर मेन रोड पर तोड़फोड़ की थी। नाले पर बनी दुकानों के प्लेटफॉर्म ढहा दिए गए। बाहर रखा सामान भी नष्ट किया गया और काफी सामग्री जब्त कर ली गई।
अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े 100 से अधिक वाहनों का चालान भी किया गया। करावल नगर मेन रोड पर स्थित नाले को दुकानदारों ने प्लेटफॉर्म बनाकर ढक दिया था। कोई वहां दुकान का सामान सजा रहा था, तो किसी रेस्टोरेंट मालिक ने स्टील की रेलिंग लगा दी थी। शाहदरा उत्तरी ज़ोन की टीम ने इस नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया। नाले पर बने प्लेटफॉर्म बुलडोजर से हटाए गए और रेलिंग भी तोड़ दी गई।
पुरी भगदड़: चार अधिकारियों पर गिरी गाज, 2 का हुआ तबादला; दो सस्पेंड
दिल्ली नगर निगम ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरकेश नगर में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। बुलडोजर की मौजूदगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। यहां 100 से ज्यादा झुग्गियां और दुकानें तोड़ी गईं। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और एमसीडी अधिकारियों के साथ कहासुनी भी हुई। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग बेहद नाराज हो गए थे। कई लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर और दुकानें गिरा दी गईं। लोगों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप भी लगाया।