आतंकी मॉड्यूल की तीसरी कार मारुति ब्रेजा बरामद, फोटो- सोशल मीडिया
Third Car used in the Blast Recovered: लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ा सुराग मिला है। जांचकर्ताओं ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी तीसरी कार-मारुति ब्रेजा को अल फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस से बरामद किया है। इस धमाके में मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है।
लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जांच में जुटी एजेंसियों को आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी तीसरी कार- एक लाल रंग की मारुति ब्रेजा मिली है। यह ब्रेजा कार अल फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर खड़ी मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ताओं को शक है कि इस ब्रेजा कार का उपयोग या तो रेकी (जासूसी) के लिए या फिर मॉड्यूल के सदस्यों के फरार होने के लिए किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि कार बम धमाके की इस पूरी साजिश में तीनों गाड़ियों का इस्तेमाल अलग-अलग चरणों में किया गया था।
इस मॉड्यूल में पहले दो अन्य कारें शामिल पाई गई थीं। धमाके को अंजाम देने के लिए सफेद हुंडई i20 कार का इस्तेमाल सोमवार शाम लाल किले के नजदीक हुआ था। दूसरी कार, लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट, फरीदाबाद में बरामद की गई थी। यह फोर्ड इकोस्पोर्ट सीधे आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद से जुड़ी पाई गई थी, जो ब्लास्ट को अंजाम देने वाले संदिग्धों में से एक है।
इस बीच, धमाके में घायल एक और व्यक्ति की मौत होने के कारण मरने वालों की संख्या अब 13 हो चुकी है। मृत व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय बिलाल हसन के रूप में हुई है। वह एलएनजेपी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बिलाल के शरीर में कई गंभीर चोटें थीं, और धमाके के दौरान उनके फेफड़ों और आंतों में धातु के टुकड़े और छर्रे फंसे पाए गए थे। उनका पोस्टमॉर्टम शुरू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों के लिए खतरा हैं आप, प्रोफेसर के नाम पर धब्बा, सुप्रीम कोर्ट ने आबदीन को नहीं दी जमानत
आपको बता दें कि अभी भी तीन लोग एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती हैं। फिलहाल, एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनएसजी की टीमें मिलकर इस पूरे मॉड्यूल की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई हैं।