दिल्ली एयरपोर्ट पर बस में लगी आग (सौ. सोशल मीडिया)
Bus Catches Fire At Delhi Airport: मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा। राजस्थान के जयपुर में मजदूरों से भरी एक बस में हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से आग लगी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 पर आज दोपहर एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान बस में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि, यह बस एयर इंडिया एसएटीएस (AI SATS) द्वारा संचालित की जाती है, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस देती है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना टर्मिनल 3 पर बे संख्या 32 के पास हुई, जब बस एक विमान के पास टैक्सीवे क्षेत्र में थी। हालांकि, बस में उस समय कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि बस में आग लगने की सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया और दमकल की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया की एक बस में आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली एयरपोर्ट — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
आग लगते ही मौके पर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। जिसके बाद मामले की सूचना इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस को दी गई। फिलहाल मौके पर फायर टेंडर, लोकल पुलिस, CISF समेत अन्य संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है।
#BigBreaking नई दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर धू धू कर जली बस…किसी के हताहत होने की खबर नहीं#Delhi #DelhiNews #DelhiAirport #IGI@DelhiPolice@LtGovDelhi@DelhiAirport#breakingnews pic.twitter.com/Ah6btjZ4hE — Mukund Shahi (@Mukundshahi73) October 28, 2025
माैके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आग बुझा ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने या पास के किसी विमान को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें : जयपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट आई यात्री बस; दो लोगों की दर्दनाक मौत- VIDEO
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एक ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित बस में आज दोपहर के आसपास आग लग गई। ग्राउंड पर मौजूद हमारी विशेषज्ञ टीम ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी। घटना के समय बस खड़ी थी और पूरी तरह से खाली थी। कोई हताहत नहीं हुआ। सभी परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं।