Arvind Kejriwal Judicial Custody Extended Till August 20
अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी, 12 को होगा चार्जशीट पर विचार
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ मनी लॉन्ड्रिंग के सीबीआई वाले मामले में राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वेनर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। जो कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए थे।
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ मनी लॉन्ड्रिंग के सीबीआई वाले मामले में राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वेनर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। जो कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए थे।
दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किये जाने के बाद केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ा दी। अदालत इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर 12 अगस्त को विचार कर सकती है।
Delhi Excise policy CBI case: The Rouse Avenue court
extended the judicial custody of CM Arvind Kejriwal till August 20.He was produced through video conferencing from Tihar Jail.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 21 मार्च को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 25 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर किया था। ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है। जिसे ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
कैसे शुरू हुआ यह मामला
दिल्ली की आम आदमी पार्टी साल 2021 में शराब विक्रेताओं के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई थी। जिसके बाद केजरीवाल पर शराब व्यापारियों को रिश्वत लेकर फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे। विवाद ज्यादा बढ़ा तो एलजी ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आने के बाद ईडी ने भी एक्शन लेते हुए केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।