अमित मालवीय, पवन खेड़ा (फोटो-सोशल मीडिया)
New Delhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कथित वोट चोरी को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इधर भाजपा भी पलटवार के मूड में नजर आ रही है। एक बाद एक खुलासे कर रही है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के जरिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने पहले पवन खेड़ा के पास दो-दो निर्वाचन कार्ड होने का दावा किया। अब खेड़ा की पत्नी के पास भी दो निर्वाचान कार्ड होने का दावा किया है।
मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा का नाम तेलंगाना खैरताबाद और दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में होने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने वोटर लिस्ट भी शेयर की है। तस्वीरें शेयर करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं की वोट चोरी की रणनीति है। जो आम लोगों पर वोट चोरी का इल्जाम लगाते हैं। वह खुद कई जगहों पर वोट लिस्ट में नाम दर्ज करवाते हैं।
भाजपा नेता द्वारा इससे पहले पवन खेड़ा के पास दो निर्वाचन कार्ड को लेकर किए गए दावे पर दिल्ली के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने नोटिस भी भेजा है। नोटिस में पवन खेड़ा 2 निर्वाचन कार्ड को लेकर जवाब मांगा गया है। साथ ही कहा गया है कि दो जगह वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर कार्रवाई क्यों न की जाए?
ये भी पढ़ें-दिल्ली में शीट शेयरिंग पर NDA की बैठक…मांझी ने 20 सीट मांगा, देर रात होगा फॉर्मूले का ऐलान!
नाम: कोटा नीलिमा
पति का नाम: पवन खेड़ा
EPIC नंबर: TDZ2666014
विधानसभा: 60-खैरताबाद
भाग संख्या: 214
क्षेत्र: गफ्फर खान कॉलोनी रोड नं. 10
क्रम संख्या: 314
दूसरा वोटर आईडी कार्ड
नाम: के. नीलिमा
पति का नाम: पवन खेड़ा
EPIC नंबर: SJE0755975
विधानसभा: 40-नई दिल्ली
भाग संख्या: 78
क्षेत्र: काका नगर
क्रम संख्या: 821
Rahul Gandhi held a press conference and, without adequate due diligence, targeted and tarnished honest voters — even putting them at risk by revealing their identities without consent. He doxxed young, upwardly mobile professionals and poor daily wagers who had moved cities in… pic.twitter.com/WWjM3OUIZB
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 3, 2025
गौरतलब है कि इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव के पास भी दो निर्वाचन कार्ड पाए गए थे। मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से जवाब मांगा था। इसके लेकर भी भाजपा ने राजद पर जोरदार हमला किया था।