तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिल गई है। बता दें कि कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, जिससे वह देश से बाहर नहीं जा पाएंगे।
अब तक के आए जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP नेता सत्येंद्र जैन आज यानी 18 अक्टूबर को ही जेल से बाहर आएंगे। ऐसे में अब तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है। करीब 18 अक्टूबर की रात साढ़े 8 बजे आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। आपको बता दें उन्हें PMLA केस में जमानत आज मिली है।
सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल से बाहर निकलने को लोकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक आप कार्यकर्ता ने पोस्ट करते हुए लिखा – शानदार मोहल्ला क्लिनिक के जनक एवं दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति लाने वाले सत्येंद्र जैन जी को कोर्ट से जमानत मिलने पर आज अपनी विधानसभा के सभी साथियों के साथ उनके स्वागत में तिहाड़ जेल के बाहर अब कुछ लम्हों में हमारे साथ होंगे।
सत्यमेव जयते🙏🇮🇳
शानदार मोहल्ला क्लिनिक के जनक एवं दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति लाने वाले @SatyendarJain जी को कोर्ट से जमानत मिलने पर आज अपनी विधानसभा के सभी साथियों के साथ उनके स्वागत में तिहाड़ जेल के बाहर अब कुछ लम्हों में हमारे साथ होंगे।@AamAadmiParty pic.twitter.com/aIbkKIfA83
— Rajkumari Dhillon (@Rajkumari_AAP) October 18, 2024
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, “मुझे अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था… उन कामों को रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था… अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं, मनीष सिसोदिया बाहर है, संजय सिंह बाहर है और अब मैं भी बाहर आ गया हूं। अब हम सारे के सारे काम पूरे करके दिखाएंगे… अरविंद केजरीवाल ने सबसे वादा किया था कि यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे… केवल उस काम को रोकने के लिए मुझे अरेस्ट किया गया था। अब हम यमुना नदी को भी साफ करके दिखाएंगे और दिल्ली के लोगों के सारे कामों को करके दिखाएंगे।”
#WATCH दिल्ली: तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, “मुझे अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था… उन कामों को रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था… अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं, मनीष सिसोदिया बाहर है,… https://t.co/UAevUkbxeX pic.twitter.com/UQjwfbD6vS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
दरअसल, ED ने 24 अगस्त 2017 को CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR को आधार बनाकर जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी। ऐसे में ED ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र ने उनसे जुड़ी 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की है। ED का आरोप था कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने इन फर्जी कंपनियों के जरिए आए पैसे का इस्तेमाल 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदने में किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले लेकर आम आदमी के नेता सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले साल मई में स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी गई थी। तब वह 10 महीने तक बेल पर रहे थे। फिर उसके बाद इस साल 18 मार्च को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
यह भी पढ़ें – मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 1.5 साल बाद आएंगे जेल से बाहर