सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल गई है। बता दें कि कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, जिससे वह देश से बाहर नहीं जा पाएंगे।
कोर्ट ने कहा है कि सत्येंद्र जैन ने करीब 18 महीने यानी 1.5 साल तक जेल में बंद रहकर सजा काटी है। हालांकि ईडी ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया है। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है और उन्हें 50,000 रुपये का निजी बॉन्ड भरना होगा।
अब तक के आए जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP नेता सत्येंद्र जैन आज यानी 18 अक्टूबर को ही जेल से बाहर आएंगे। कोर्ट ने आप नेता सत्येंद्र जैन को 50 हजार रुपये के निजी बॉन्ड पर जमानत दी है।
यह भी पढ़ें – Bomb Threat: विमानों में बम रखे होने की अफवाहें फैलाने को लेकर, इन सारे सोशल मीडिया अकाउंट को किया गया ब्लॉक
जमानत की शर्तों के तहत सत्येंद्र जैन को मामले से जुड़े किसी भी गवाह या व्यक्ति से संपर्क नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही AAP नेता को अदालत की पूर्व अनुमति के बिना भारत से बाहर यात्रा करने पर भी रोक रहने वाली है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर उनकी बेटी श्रेया जैन ने कहा कि हमें हमेशा से पता था कि ऐसा होगा, यह बस समय की बात है। हम बहुत खुश हैं कि अदालत ने हमें न्याय दिया है। दिवाली आने वाली है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल यह हमारे लिए जल्दी आ गई। हम खुश हैं और हम बहुत उत्साह से स्वागत करते हैं…”
#WATCH | On former Delhi Minister Satyendar Jain granted bail in money laundering case, Satyendar Jain’s daughter Shreya Jain says, “We always knew this will happen, it is just a matter of time. We are very happy that the court has given us justice. Diwali is about to happen but… pic.twitter.com/J6iE1dR64W
— ANI (@ANI) October 18, 2024
सत्येंद्र जैन को जमानत मिलेन पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट करते हुए लिखा हुआ है सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई। इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई कई बार रेड हुई। एक पैसा भी नहीं मिला। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया। मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया। लेकिन भगवान हमारे साथ है। आज ये भी रिहा हो गए।
सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई। इनका कसूर क्या था? इनके यहाँ कई कई बार रेड हुई। एक पैसा भी नहीं मिला।
इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया। मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के… https://t.co/ofh5WVlxX0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 18, 2024
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई 2022 को कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के चौथे नेता हैं, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में जमानत मिली है।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव 2024: JLKM पार्टी का तीसरा लिस्ट जारी, तरुन कुमार डे को जमशेदपुर ईस्ट से बनाया उम्मीदवार