आतिशी (सौजन्य सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने मंगलवार यानी 25 मार्च को बीजेपी सरकार द्वारा पेश किए गए दिल्ली बजट 2025 की कड़ी निंदा की और इसे “हवा-हवाई” बजट करार दिया। मीडिया से बातचीत में आतिशी ने दावा किया कि 1 लाख करोड़ रुपये का यह बजट आधारहीन है, क्योंकि दिल्ली सरकार के पास इतनी आय का कोई स्रोत नहीं है।
आप की आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने आज जो बजट विधानसभा में पेश किया, उसे एक शब्द में ‘हवा-हवाई’ कह सकते हैं। इस 1 लाख करोड़ रुपये के बजट का कोई आधार नहीं है। दिल्ली सरकार को कहीं से भी इतनी आय नहीं मिलने वाली।”
उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया, जो शहर की वित्तीय स्थिति की सही तस्वीर पेश करता। आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी का मकसद दिल्ली के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को नष्ट करना है, क्योंकि शिक्षा बजट को 10 साल में सबसे कम 19% तक घटा दिया गया है।
आतिशी ने कहा, “आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में क्यों नहीं पेश किया गया? बीजेपी ने बिना आधार का बजट पेश किया है। पहली बार 10 साल में शिक्षा बजट 20% से नीचे आया है। केवल 19% बजट शिक्षा के लिए रखा गया है, जो दिखाता है कि बीजेपी सरकारी स्कूलों को खत्म करना चाहती है।”
आतिशी ने स्वास्थ्य बजट को 13% तक कम करने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त इलाज खत्म हो सकता है। इसके अलावा, दिल्ली नगर निगम (MCD) के बजट में ₹1500 करोड़ की कटौती को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि इससे दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। आतिशी ने कहा, “स्वास्थ्य बजट पहली बार 13% तक कम हुआ है। बीजेपी मुफ्त इलाज को खत्म करना चाहती है। MCD बजट में कटौती से सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी।”
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दूसरी ओर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बजट को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि यह दिल्ली को निवेश और नवाचार के लिए अनुकूल शहर बनाएगा। पिछले साल के ₹76,000 करोड़ की तुलना में इस बार बजट में 31.58% की बढ़ोतरी हुई है। गुप्ता ने कहा, “यह देश के किसी भी बजट में सबसे बड़ी वृद्धि है।” यह बजट शिक्षा, परिवहन और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में विकास और जीवन स्तर को बेहतर करने का लक्ष्य रखता है, लेकिन आतिशी के आरोपों ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।