नाेएडा की फैक्टरी में लगी आग (सोर्स: वीडियो)
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर नोएडा सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में लगी हुई है।
घटना के बाद फैक्टरी में काम करने वाले लोगों को बाहर निकाला गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/iBWBTcNd6l — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार दोपहर को सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआत में कुछ गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। बाद में जब आग की लपटे तेज निकलने लगी तब और भी दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। अभी दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है।
देश की अन्य ताज़ातरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड कमर्चारी आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने फैक्टरी मे लगी आग पर काबू पा लिया। हालांकि, फैक्टरी में रखे लाखों के माल को नहीं बचाया जा सकता है। भीषण आग के कारण सबकुछ जलकर खाक हो गया। हालांकि फैक्टरी में आग किस वजह से लगी इस बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आगे की जांच जारी है।