
Year Ender 2025: लॉरेंस-गोल्डी में गैंगवार से लेकर इंटरनेशनल धमकियों तक...ये गैंगस्टर रहे चर्चा में
Year Ender 2025: साल 2025 आपराधिक दुनिया के लिए बेहद चर्चित रहा। इस दौरान कई गैंगवॉर, हाई-प्रोफाइल हत्याएं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की धमकियों ने सुर्खियां बटोरीं। वर्ष की सबसे बड़ी खबर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के बीच आई बड़ी फूट रही, जिसने पूरे अपराध सिंडिकेट को दो हिस्सों में बांट दिया। इसी साल अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी, जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी जैसे नए चेहरों के उभरने से अंडरवर्ल्ड में हलचल मची रही। इस रिपोर्ट में उन 12 गैंगस्टरों के बारे में बताया जा रहा है, जो 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।
लॉरेंस बिश्नोई 2025 में भी लगातार सुर्खियों में बना रहा। जेल में बंद होने के बावजूद वह अपने गैंग का नेटवर्क सक्रिय रूप से चला रहा है। पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी जैसे हाई-प्रोफाइल हत्याकांडों के बाद उसका नाम और ज्यादा चर्चित हो गया। उसके गैंग के लोग उसे सबसे बड़ा डॉन मानते हैं।
साल की शुरुआत में ही उसका गैंग दो धड़ों में बंट गया, जब उसका बचपन का दोस्त गोल्डी बराड़ उससे अलग हो गया। इसी साल कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर तीन बार फायरिंग कराई गई। दिल्ली पुलिस ने इस साजिश में शामिल बंधु मान को गिरफ्तार किया। इसके अलावा चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े इंदरप्रीत उर्फ पैरी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली। NIA के अनुसार, उत्तरी भारत में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क दाऊद इब्राहिम की तर्ज पर फैल रहा है। गैंग में 700 से ज्यादा शूटर बताए जाते हैं और हर सदस्य की भूमिका तय है। यह गिरोह एक कॉर्पोरेट कंपनी की तरह काम करता है। गोल्डी बराड़ के साथ उसका गैंगवार सोशल मीडिया पर वीडियो, ऑडियो और धमकियों के जरिए सामने आता रहा।
गोल्डी बराड़ 2025 में इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अलग होकर खुद को नया नेता बताया। उससे जुड़ी कई ऑडियो क्लिप्स सामने आईं और वह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल रहा। लॉरेंस के गांव के पास ही रहने वाला गोल्डी, उसका बचपन और कॉलेज का साथी रहा है। सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वह लॉरेंस गैंग के साथ था, लेकिन 2025 की शुरुआत में अलग हो गया।
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतविंदरजीत सिंह बराड़ है और वह श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब का निवासी है। वह लंबे समय से कनाडा और अमेरिका से अपने नेटवर्क को संचालित कर रहा है। 2024 में भारत सरकार ने उसे UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया था। आरोप है कि वह सीमा पार से हथियारों और ड्रोन के जरिए तस्करी से जुड़े नेटवर्क के संपर्क में है।
दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली, जिससे वह फिर सुर्खियों में आया। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया, जो 195 देशों में लागू है।
रोहित गोदारा उर्फ रावतराम राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला माना जाता है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती सहित 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम सदस्य और गोल्डी बराड़ का करीबी था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या जैसे मामलों में उसका नाम सामने आया।
इस साल वह लॉरेंस और गोल्डी के बीच टकराव का बड़ा चेहरा बन गया। उसने गोल्डी बराड़ के साथ अलग गैंग नेटवर्क खड़ा किया और सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी और दुबई में लॉरेंस गैंग से जुड़े व्यक्ति की हत्या की जिम्मेदारी भी उसके गैंग ने ली। 2025 में रोहित गोदारा का नाम अंतरराष्ट्रीय गैंगवार से जुड़कर सामने आया।
गोल्डी ढिल्लों, जिसका असली नाम गुरप्रीत सिंह है, लॉरेंस बिश्नोई–गोल्डी बराड़ नेटवर्क से जुड़ा माना जाता है। वह पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा का रहने वाला है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है। उस पर हत्या, वसूली और टारगेट किलिंग जैसे गंभीर आरोप हैं। कई बड़ी वारदातों की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर ली। उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की भारत और विदेश में गिरफ्तारी हुई। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
हरि बॉक्सर उर्फ हैरी बॉक्सर राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। उसने 2025 में कपिल शर्मा को धमकी भरा ऑडियो भेजकर सनसनी फैलाई। वह अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा और वहां से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है।
रोहित गोदारा ने उस पर फायरिंग कराने का दावा किया, जिससे गैंगवार और तेज हो गया। उसके नाम से कई व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी मांगने के मामले सामने आए। सोशल मीडिया पर उसके धमकी भरे ऑडियो वायरल हुए।
आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सहयोगी बनकर उभरा। चंडीगढ़ में हुई एक हत्या की जिम्मेदारी उसने सोशल मीडिया पर ली। वह गैंग के पक्ष में खुलेआम धमकियां देता रहा।
वेंकटेश गर्ग इस समय जॉर्जिया में है और वहां से शूटरों की भर्ती कर रहा था। हरियाणा का रहने वाला वेंकटेश कपिल सांगवान के साथ मिलकर उगाही का नेटवर्क चला रहा था। उसके खिलाफ हत्या और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं।
सुनील सरधनिया को गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा था। राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और कई हत्याओं में उसका नाम सामने आया। उसके खिलाफ 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
रोहतक के रिटोली गांव का हिमांशु भाऊ कम उम्र में बड़ा गैंगस्टर बनकर उभरा। वह पुर्तगाल से अपने नेटवर्क को चला रहा है। 2025 में एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग और कई गैंगवार घटनाओं में उसका नाम सामने आया। उस पर MCOCA लगाया गया और उसके कई शूटर गिरफ्तार हुए।
मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जीशान अख्तर जालंधर का रहने वाला है। वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया। उसने विदेश से वीडियो जारी कर अपनी भूमिका कबूल की और लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर हत्या करने का दावा किया।
पाकिस्तान का गैंगस्टर शहजाद भट्टी भारत विरोधी गतिविधियों के आरोपों में चर्चा में रहा। उस पर ISI से संबंध रखने और आतंकी नेटवर्क चलाने के आरोप हैं। 2025 में उसकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खुलकर सामने आई।
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इन पांच दिग्गज नेताओं को 2025 में खानी पड़ी जेल की हवा, हैरान कर देगा तीसरा नाम
लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई 2025 का सबसे चर्चित नाम रहा। अमेरिका से गैंग ऑपरेट करने के बाद एजेंसियों ने उसे भारत लाया। सलमान खान के घर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उसका नाम सामने आया। NIA ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित कर 10 लाख का इनाम रखा था। अनमोल और लॉरेंस मिलकर पूरे नेटवर्क को एक संगठित कॉर्पोरेट मॉडल की तरह चला रहे थे, जिसके गुर्गे देश के कई राज्यों और जेलों तक फैले हुए थे।






