महिला ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, तीन की मौत
पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने चार बच्चों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। घटना में तीन बेटियों की जान चली गई जबकि महिला और उसका 6 साल का बेटा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सूर्यमणि कुमारी (5), राधा कुमारी (3) और शिवानी कुमारी (1) के रूप में की गई है। महिला का नाम सोनिया देवी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला और उसका बेटा रितेश कुमार (6) औरंगाबाद के एक सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
घटना औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन की है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक राम सुमेर ने बताया, ‘‘सुबह सूचना मिली कि रफीगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे बेहोश पड़े हैं।” उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला और उसके चार बच्चों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले गए।
अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर ने जांच करते ही महिला की तीन बेटियों को मृत घोषित कर दिया। महिला और उसके छह साल बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से महिला के पति का कुछ पता नहीं है।
रफीगंज थाना के प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच कुछ विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है। अधिकारी ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और अपने बच्चों को भी खिला दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया, मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी। पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। यदि किसी का दोष साबित होता है तो कार्रवाई की जाएगी।