तीन भारतीय युवकों का ईरान में अपहरण
चंडीगढ़: विदेश में तीन भारतीय युवकों के अपहरण का मामला सामने आया है। पंजाब के तीन युवकों को ईरान में किडनैप कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर अपहरणकर्ताओं ने जाल में फंसाया और अब परिजनों को वीडियो कॉल कर फिरौती की मोटी रकम मांगी जा रही है। परिजनों ने ईरानी सरकार से गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। तीनों ही संगरूर, एसबीएस नगर होशियारपुर जिले के निवासी हैं। इनमें हुस्नप्रीत सिंह धूरी के 21 नंबर वार्ड का निवासी बताया जा रहा है। तीनों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ईरान भेज दिया गया था। युवक को दिल्ली से वर्क परमिट पर भेजा गया था।
परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि 1 मई से तीनों युवकों का परिवार से संपर्क नहीं है। 11 दिन बीत चुके हैं युवकों का अपहरण हुए। परिजन परेशान हैं और युवकों का फोन भी बंद बता रहा है। स्थानीय पुलिस को परिजनों ने मामले की सूचना दी है।
परिजनों के मुताबिक किडनैपर्स ने वीडियो कॉल कर परिजनों से एक करोड़ रुपये की मांग की है। इसके पहले एक बार और कॉल कर किडनैपर्स ने 55 लाख मांगे थे, बाद में डिमांड बढ़ा दी। परिजनों ने बताया कि वीडियो कॉल में युवक रस्सियों से बंधे दिखाई दे रहे हैं। शरीर पर भी कट के निशान नजर आ रहे हैं। गले पर बदमाशों ने चाकू रखा हुआ है। जिन एजेंटों ने युवकों को विदेश भेजा था वह भी फरार हैं।
राजस्थान में बढ़ा गैंगवॉर…आनंदपाल के भाई मंजीतपाल को जान से मारने की धमकी, राजू ठेठ गैंग पर शक
युवक हुस्नप्रीत की मां बलविंदर कौर ने भारत सरकार से मांग की है कि तीनों युवकों को सुरक्षित देश वापस लाया जाए। उन्होंने बताया कि बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखा दिया गया है। मामले में भारतीय दूतावास ने ईरान की सरकार से तीनों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा तय करने और उन्हें जल्द तलाश करने की मांग की है। भारतीय सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।