गैंगस्टर आनंदपाल सिंह व छोटा भाई मंजीतपाल सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
जयपुर: राजस्थान के चर्चित गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के छोटे भाई मंजीतपाल सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप ये गैंगवार का मामला फिर से गरमा गया है। सोशल मीडिया पर आई इस धमकी के पीछे राजू ठेठ गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। मंजीतपाल ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी नहीं चाहते कि उनका परिवार आगे बढ़े और पहले भी उन्हें कई बार जानलेवा धमकियां मिल चुकी हैं। सुरक्षा की लगातार मांग के बावजूद अब तक उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सुरक्षा नहीं दी गई है, जिससे उनके समर्थकों में भारी रोष देखा जा रहा है।
मंजीतपाल सिंह का कहना है कि वह समाजसेवा के जरिए नई शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन लगातार मिल रही धमकियां उनके जीवन के लिए खतरा बनती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में वे संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब अपराधियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। इसी वजह से वे अब सख्त कार्रवाई की मांग के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे हैं।
राजू ठेठ गैंग से खतरे की आशंका
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मंजीतपाल को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक कथित रूप से राजू ठेठ गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। यह वही गैंग है जिससे आनंदपाल गैंग की पुरानी दुश्मनी रही है। ऐसे में धमकी की गंभीरता और अधिक बढ़ जाती है। मंजीतपाल ने साफ कहा कि यह राजनीतिक और आपराधिक साजिश है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
सुरक्षा नहीं मिलने से बढ़ा रोष
धमकी मिलने के बाद मंजीतपाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने कई बार पुलिस अधिकारियों और राज्य के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। समर्थकों का कहना है कि अगर जल्द सुरक्षा नहीं दी गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।