कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
इंदौर: इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी और तीन अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस हत्याकांड को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब जानकारी सामने आई है कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम कई दिनों तक अपने प्रेमी राज के साथ रही। सोनम अपने प्रेमी राज के घर पर ही रुकी थी।
सूत्रों के मुताबिक 23 तारीख को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम राज के परिजनों की गैरमौजूदगी में 5 दिन तक राज के घर पर ही रुकी थी। इसके बाद वह फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने भी आरोप लगाया है कि सोनम 5 दिन तक राज के घर पर ही रुकी थी। 26 मई को जब सोनम इंदौर पहुंची तो वह कुशवाह नगर के लक्ष्मणपुर स्थित राज के घर पहुंची और 30 मई तक वहीं रही।
राज के घर रुकने के बाद सोनम देवास नाका के हीराबाग स्थित बिल्डिंग के जी-1 फ्लैट में पहुंची, जहां वह 7 जून की रात तक रुकी थी। दरअसल, राज के दोस्त आरोपी विशाल चौहान ने बिल्डिंग के ब्रोकर शोलेम जेम्स से 30 तारीख को ही रेंट एग्रीमेंट कर लिया था। शोलेम जेम्स ने खुद इसकी पुष्टि की है।
अभी तक यह सवाल बना हुआ था कि 26 मई से 30 मई तक सोनम कहां रही, जिसके बारे में सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वह राज के घर पर ही रही। राज की मां चुन्नीबाई, बहन सुहानी और प्रिया 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के रामपुर गई थीं, जो 31 मई को लौटीं।
राज के घर के नीचे या आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है और पिछले 2 महीने से इस बिल्डिंग का मालिक भी किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गया है और वहीं रह रहा है। इस दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर किराएदार भी मौजूद नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि इसका फायदा उठाकर राज ने सोनम को अपने घर पर ही रुकवा लिया।
विवादों के बीच सोनम-राज की एक और तस्वीर वायरल, माथे पर तिलक और चेहरे की मुस्कान ने बढ़ाई चर्चा
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि जब राज का परिवार यहां नहीं था, तब सोनम 26 से 30 तारीख तक राज के साथ उनके घर पर ही रही। इसके बाद वह एक फ्लैट में रही। वहीं राज की बहन सुहानी ने कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है कि सोनम यहां आई हो।