पुलिस हिरासत में सोनम रघुवंशी (सोर्स- सोशल मीडिया)
शिलांग: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है। शिलांग की एक अदालत ने आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी समेत सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस सोनम को मंगलवार आधी रात को उत्तर प्रदेश से और अन्य आरोपियों को बुधवार को मध्य प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लेकर आई। अधिकारी ने बताया कि विशेष जांच दल ने सोहरा में क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों की छह दिन की और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी यानी सोनम की तीन दिन की रिमांड हासिल की है। इससे पहले सोनम को अस्पताल भी ले जाया गया था, जहां उसके गर्भवती होने की जांच के लिए तीन टेस्ट किए गए, जबकि अन्य आरोपियों की सदर थाने में मेडिकल जांच की गई। सभी टेस्ट निगेटिव आए। अब 24 घंटे बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा।
इस रहस्य को सुलझाने के लिए 120 अफसरों की टीम ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ चलाया और कई सबूत जुटाए। इनकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इनमें घटनास्थल के पास मिला सोनम का रेनकोट, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और उसे जिस दुकानदार से खरीदा गया था, उसकी गवाही, आरोपियों की शर्ट और अन्य डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक सबूत शामिल हैं।
चौबीस वर्षीय सोनम रघुवंशी और इंदौर के 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे। राजा रघुवंशी की हत्या की खबर 2 जून को सामने आई। आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने 23 मई को अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन हत्यारों की मदद से अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को मेघालय में एक गहरी खाई में फेंक दिया।