अमन का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम (सोर्स-सोशल मीडिया)
आगरा: आगरा के ज्वैलर योगेश चौधरी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मंगलवार सुबह सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो आरोपी अमन यादव ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन यादव को गोली लगी। घायल अमन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन बिचपुरी के मघटई का रहने वाला था।
पुलिस ने हत्या के आरोपी अमन के भाई सुमित यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरा आरोपी फारुख अभी फरार है। चार दिन पहले सुमित ने अमन और फारुख को बाइक उपलब्ध कराई थी। वारदात के वक्त सुमित खुद दूर खड़ा था। फारुख और अमन ज्वैलरी शोरूम में घुसे थे। लूट के बाद लौटते वक्त अमन ने योगेंद्र को गोली मार दी थी।
शुक्रवार सुबह 11 बजे सिकंदरा में कारगिल चौराहे के पास दुकान पर बाइक से आए दो बदमाश शोरूम में घुसे। स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया। दुकान में रखे जेवर और पैसे लूट लिए। उसने कहा- जब तक मैं नीचे न जाऊं, चुप रहना…वरना जान से मार दूंगा। जैसे ही लुटेरे सीढ़ियों से नीचे उतरे, शोरूम मालिक ने आकर अपराधियों को पकड़ लिया।
खुद को घिरा देख लुटेरों ने ज्वैलर के पेट में गोली मार दी। दोनों लुटेरे करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। ज्वैलर को गोली मारते अपराधी सीसीटीवी में कैद हो गए। जिसमें देखा गया कि एक अपराधी ने चेहरे पर काले और सफेद रंग का चेक वाला गमछा बांधा हुआ था, जबकि दूसरे ने नकाब पहना हुआ था।
पुलिस ने आगरा के सभी कपड़ा व्यापारियों से भी संपर्क किया, ताकि पता चल सके कि दोनों ने चेहरा ढकने के लिए कपड़े कहां से खरीदे थे। हत्या के बाद उन्हें दोनों अपराधियों का एक और साथी मिल गया। वहां एक जगह ऐसी जगह मिली, जहां एक अपराधी का चेहरा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे ट्रेस किया। उसके आधार पर तीनों अपराधियों की पहचान हो सकी।