
वॉट्सऐप पर ब्लॉक करने पर लड़की ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने कथित रूप से खुदकुशी कर लेने वाली एयर इंडिया की एक पायलट सृष्टि तुली के ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को दो दिसंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने दलील दी कि उसे उसके मोबाइल फोन से व्हाट्सएप पर दोनों के बीच हुई बातचीत के हटा दिये गये हिस्से को हासिल करने की आवश्यकता है। मरोल इलाके में ‘कनकिया रेन फॉरेस्ट’ इमारत में किराए के फ्लैट में रहने वाली पायलट सृष्टि तुली ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने अदालत से पंडित की और हिरासत की मांग करते हुए कहा कि उसे आरोपी एवं सृष्टि के बीच उसके मोबाइल फोन से हटा दिये गये ‘व्हाट्सएप चैट’ को पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता है। इस बातचीत से पीड़िता की मौत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। सृष्टि और पंडित दो साल पहले नयी दिल्ली में कमर्शियल पायलट का कोर्स करते समय मिले थे और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।
दो साल से आदित्य पंडित तथा सृष्टि तुली दोनों रिलेशन में थे। आदित्य पंडित लगातार अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परेशानी का आलम ऐसा था कि छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच बड़ा विवाद हो जाता था। एक बार तो शॉपिंग के लिए हुए विवाद के दरम्यान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तो आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि को बीच रास्ते पर ही छोड़कर चला गया। सृष्टि फिर अपने फ्रेंड की मदद से घर पहुंची, लेकिन प्यार की खातिर सृष्टि ये सब बातें भूल गई।
वहीं एक बार खाने में नॉनवेज को लेकर भी कहासुनी हो गई, क्योंकि आदित्य पंडित को नॉनवेज खाना पसंद नहीं था। आदित्य ने रेस्टोरेंट में सरेआम सृष्टि को जलील किया था, लेकिन सृष्टि ने फिर भी आदित्य के इस बर्ताव पर कोई रिएक्ट नहीं किया और उसे यकीन था कि एक न एक दिन आदित्य सामान्य हो जाएगा, लेकिन हाल ही में आदित्य की बहन की शादी तय हुई तो शादी में जाने को लेकर आदित्य ने सृष्टि पर ऐसा दबाव बनाया कि दोनों में फिर कहासुनी हो गई।
आदित्य ने 12 दिनों तक सृष्टि को वॉट्सऐप पर ब्लॉक रखा था। सृष्टि इस बात से इस कदर परेशान थी कि बीते 25 नवंबर की रात उसने आदित्य को फोन कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रही है। ये सुन आदित्य घबरा गया और वह आनन-फानन में सृष्टि के फ्लैट पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था फिर चाभी वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया। अंदर देखा तो सृष्टि का शव पंखे से लटका मिला। इसके लिए उसने डेटा केबल का इस्तेमाल किया था।
देश से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…






