यू-ट्यूबर (रूचिका) (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Noida Uber Cab Driver Incident: दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर हमेशा ही सवाल उठते आए हैं। आए दिन दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं के साथ गलत होता ही रहता है। इस बार मुंबई की एक युवती जब यहां के कैब में सफर कर रही थी, तब उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर हर महिला की रूह कांप जाए।
महिला ने पूरे मामले पर वीडियो बनाकर दिल्ली की बुरी सड़कों के इस अनुभव को शेयर किया है। युवती की नजर में दिल्ली आज भी महिलाओं के लिए घूमने के मामले में सबसे असुरक्षित जगह है।
मुंबई की रहने वाली रुचिका लोहिया एक सोशल साइट्स क्वीन है। समय-समय पर अपने गंभीर व सशक्त कविताओं के साथ वह इंस्टाग्राम पर आती रहती हैं। अपनी अच्छी रचनाओं से उन्होंने एक विशेष ऑडियंस ग्रुप बना लिया है।
अपनी इंस्टाग्राम पर रूचिका ने दिल्ली में ट्रैवल करने के दौरान उनके साथ कैब ड्राइवरों के बुरे बर्ताब के बारे में डिटेल में बताया है। जिसे सुनकर महिलाओं के डर के मारे होश तो उड़ सकते हैं पर घटना से बहुत कुछ सीखा भी जा सकता है।
रुचिका ने बताया कि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिडो से कैब बुक की। कैब में बैठने के बाद उन्होंने जब ड्राइवर से एसी चालू करने को कहा तब ड्राइवर ने बड़ी कठोरता के साथ रूचिका को रिप्लाई देते हुए एसी चलाने से मना कर दिया।
ड्राइवर ने कहा- गाड़ी मेरी है तो एसी भी मेरी मर्जी से ही चालू होगा। अगर आपको एसी में ही बैठकर सफर करना है तो आप दूसरी कैब बुक कर लें।’ जिसके बाद रुचिका एयरपोर्ट पर रैपिडो के हेल्प डेस्क के पास गईं, लेकिन उचित सहूलियत न मिलने की वजह से उन्होंने दूसरी कैब नोएडा के लिए बुक कर ली।
दिल्ली से नोएडा का यह सफर रूचिका के लिए दूसरी बार भी दर्दनाक रहा। सेकेंड उबर राइड के दौरान होने वाली घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा की दूरी काफी ज्यादा है।
ऐसे में कैब में रुचिका की थोड़ी देर के लिए आंख लग गई, लेकिन जब उनकी आंख खुली तो वह डर के मारे सिरह कर रह गईं। दरअसल, उनके सोने के दौरान कैब ड्राइवर रूचिका का वीडियो बना रहा था।
पहले उन्होंने सोचा कि ड्राइवर शायद उनके इंस्टाग्राम वीडियो देख रहा हो, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हो गया कि ड्राइवर तो सच में उनके सोने का वीडियो रिकार्ड कर रहा था।
यह भी पढ़ें: BHU प्रोफेसर पर जानलेवा हमले की असली थ्योरी, पूर्व HOD ने ही रची थी साजिश, आरोपी ने किए कई खुलासे
जैसे ही वीडियो को रुचिका ने अपने इंस्टाग्राम पर @__chikka शेयर किया है, यह वायरल होता चला गया। अब तक उनका यह वीडियो 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस अनुभव को अपने जीवन के ‘सबसे डरावने पलों में से एक’ बताते हुए, रुचिका ने कैप्शन में लिखा, ‘घूमने के लिए सबसे असुरक्षित जगहों में से एक, पता नहीं कब हालात बेहतर होंगे, लेकिन फिलहाल तो और खराब हो रहे हैं।’
दोनों कंपनियों ने वीडियो के वायरल होते ही अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। रैपिडो ने माफी मांगते हुए कहा, ‘हम आपकी यात्रा के दौरान हुई परेशानी के लिए माफी चाहते हैं। प्लीज अपना मोबाइल नंबर और राइड आईडी डीएम में भेजें, ताकि हम आपकी उचित मदद जल्द से जल्द कर सकें।
उबर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘रुचिका, यह सुनकर हमें वाकई बहुत चिंता हुई है। उबर हमेशा से यात्रियों की रक्षा के लिए तैयार है। जो भी हुआ उसके लिए बहुत खेद है। कंपनी मामले की जांच करना चाहती है। कृपया अपना उबर अकाउंट और यात्रा की डीटेल्स हमें डीएम करें ताकि हम घटना पर उचित संज्ञान ले सकें।