शादीशुदा प्रेमिका की प्रेमी ने हत्या की (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़ः हरियाणा के रोहतक जिले में पुलिस ने हाल ही में गांव निंदाना में हुई एक महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मृतका रेणु की हत्या उसके प्रेमी रवि ने अपने दोस्तों साहिल और कुलदीप के साथ मिलकर की थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अशोक की शादी करीब 15 साल पहले रेणु से हुई थी। 2 अक्टूबर को रेणु गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी।
पुलिस के मुताबिक, 4 अक्टूबर को रेणु के पति अशोक ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को रवि और साहिल पर शक हुआ। पुलिस ने जब गहन पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं नव्या हरिदास जिस पर बीजेपी ने खेला इतना बड़ा दांव, किसके फेवर में होगा वायनाड उपचुनाव?
क्या था पूरा मामला?
जांच में सामने आया कि आरोपी रवि व रेनू की करीब चार साल से आपस में दोस्ती थी। रेनू आरोपी रवि को बार-बार उससे शादी करने के लिए बोलती थी। इसी बात से परेशान होकर आरोपी रवि ने करीब 15-20 दिन पहले अपने साथी साहिल व कुलदीप को बताया। तीनों ने मिलकर रेनू को हरिद्वार ले जाने के बहाने मारने की योजना बनाई। रवि अपने दोस्तों व रेनू के साथ निंदाना से गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले। वहीं कुलदीप ने रेनु के हाथ पैर पकड़े और साहिल व रवि ने रेनु के गले में पड़ी चुनी का फंदा बनाकर खींचा व चाकू से रेनू की गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने रेनू की लाश को गंगा में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने उपचुनाव के लिए 25 प्रत्याशियों का किया ऐलान, वायनाड से प्रियंका गांधी के खिलाफ इस नेता को मिला टिकट
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने हत्या के आरोप में रवि, साहिल और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।