महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की तलाश तीन राज्यों में (फोटो- सोशल मीडिया)
Aligarh Mahamandaleshwar Love affair Murder Case: धर्म की आड़ में प्रेम, साजिश और हत्या की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। अलीगढ़ के बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय का नाम सामने आया है। पुलिस का दावा है कि पूजा ने अपने प्रेमी अभिषेक से छुटकारा पाने के लिए पति के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। अब 25 हजार रुपये की इनामी पूजा की तलाश में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
यह सनसनीखेज मामला एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसका अंत बेहद खौफनाक हुआ। पुलिस के अनुसार, महामंडलेश्वर पूजा के अभिषेक के साथ संबंध थे और वह उसे खुद से दूर नहीं जाने देना चाहती थी। जब अभिषेक ने अपना बाइक शोरूम खोला, तो पूजा उसमें पार्टनरशिप की मांग करने लगी। बात न बनने पर पूजा ने अपने पति अशोक पांडेय के साथ मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने का फैसला किया और तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी। 26 सितंबर की रात शूटरों ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूजा शकुन पांडेय का विवादों से गहरा नाता रहा है। इससे पहले वह महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर और कई भड़काऊ बयान देकर सुर्खियों में आ चुकी है। उसके खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पांच मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, हत्या के बाद से वह फरार है और पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी ने पूजा पर 25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही गैर-जमानती वारंट भी जारी करा लिया है। पुलिस का कहना है कि अगर वह जल्द ही सरेंडर नहीं करती है तो उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिसके लिए उसकी संपत्तियों को चिह्नित कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मौत का लाइव VIDEO! मछलियों को दाना खिलाने गए BJP नेता की ऑन कैमरा तड़प-तड़पकर निकली जान
अभिषेक हत्याकांड में नाम आने के बाद पूजा की चौतरफा निंदा हो रही है। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उसे महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया है। वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी उससे पल्ला झाड़ लिया है। महासभा की जिलाध्यक्ष गौरी पाठक ने कहा कि पूजा को कई साल पहले ही संगठन से निकाला जा चुका है और धर्म की आड़ में अपराध करने वाले समाज के लिए कलंक हैं। इस बीच, पूजा ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी है, जिस पर 7 अक्टूबर को सुनवाई होनी है, जबकि उसके पति अशोक पांडेय और दोनों शूटर जेल में बंद हैं।