मारा गया बदमाश नवीन कुमार व मौके पर पुलिस टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
गाजियाबाद: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात मुठभेड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर को मार गिराया। मारे गए बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली स्पेशल सेल का एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।
नवीन कुमार के खिलाफ यूपी और दिल्ली में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। वह दिल्ली में मकोका और यूपी में 26 लाख की डकैती के मामले में वांटेड था। वह बिश्नोई गैंग की शूटिंग टीम का हिस्सा था और उसने कई हाई-प्रोफाइल लोगों को अपना निशाना बनाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे कोतवाली इलाके में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने बताया कि नवीन लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था और दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में दर्ज हत्या और मकोका के एक मामले में फरार चल रहा था। वह लॉरेंस गैंग के कुख्यात सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराध करता था। पुलिस के मुताबिक दो राज्यों की पुलिस और एसटीएफ की टीम 20 दिन से इस बदमाश की तलाश में लगी हुई थी।
बुधवार रात उसकी लोकेशन हापुड़ में मिलने पर टीम ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी। टीम ने दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार आवासीय कॉलोनी में बाइक पर जा रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से बदमाश मौके पर ही गिर गया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे होगा क्राइम कंट्रोल! पुलिस को कोर्ट से धक्का देकर 4 बंदी फरार, DSP बोले-बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
बदमाश नवीन के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे करीब 20 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से दिल्ली के दो मामलों में उसे कोर्ट से सजा भी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक नवीन कुमार पुत्र सेवा राम वांछित चल रहा था। जांच में पता चला है कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर है।