प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कथित सामूहिक बलात्कार मामले में कोलकाता पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस ने इस मामले में लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले में चार आरोपी गिरफ्तार चुके। इससे पहले कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक बलात्कार के सनसनीखेज मामला में पुलिस ने मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रोमित मुखोपाध्याय (20) को गिरफ्तार किया है।
मनोजीत इस कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि जैब और प्रोमित वर्तमान में छात्र हैं। अदालत ने तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया है। मेडिकल में गैंगरेप की पुष्टि हुई है।
मोनोजीत के सोशल मीडिया हैंडल से पता चला है कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और टीएमसी छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का आयोजन सचिव है।
बता दें कि यह घटना 25 जून 2025 की रात की बताई जा रही है। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़ित छात्रा ने कहा है कि कॉलेज कैंपस के भीतर शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच उसके साथ गैंगरेप किया गया।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक पूर्व छात्र तथा दो वर्तमान छात्र हैं। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने शादी का प्रपोजल रखा था, जिसे छात्रा ने इनकार कर दिया। इसी को लेकर वो नाराज हो गया और रात में घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन वो इस दौरान घायल हो गई।
लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले पर कल्याण बनर्जी का विवादित बयान, बंगाल में सियासी उबाल
शिकायत के मुताबिक दरिंदों ने दुष्कर्म का मोबाइल फोन पर वीडियो भी बनाया। शिकायत करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।