ग्वालियर में लिव-इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या (सौजन्य सोशल मीडिया)
Living Partner Murdered In Gwalior: ग्वालियर की सड़कों पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर को गोलियों से भून दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कंप उठा और लड़की खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ी। लोग चीखते-चिल्लाते भागने लगे, सड़क पर भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल बन गया। यह दृश्य किसी फिल्मी क्राइम सीन जैसा था, लेकिन हकीकत ने पूरे शहर को झकझोर दिया।
दोपहर का समय था, लोग रोज़मर्रा की गतिविधियों में व्यस्त थे। तभी शहर के सबसे पॉश इलाके रूप सिंह स्टेडियम के सामने बीच सड़क पर रास्ता रोककर लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका पर बंदूक तान दी और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों कि गूंज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया और भगदड़ की स्थिति हो गई। गोलियां दागने के बाद आरोपी खून से लथपथ युवती के पास बैठ गया और कट्टा लहराते रहा।
युवक बंदूक लहरात देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी। पुलिस ने आरोपी पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस नाकामयाब रही। बाद में घेराबंदी कर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे दबोच और उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद आरोपी को थाने ले गई। दूसरी ओर लहूलुहान सड़क पर पड़ी युवती को पुलिस कार से अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान उसने उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद चश्मदीद ने बताया कि, मैं कोर्ट से आ रहे थे। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में तरुण पुष्कर इलाके तक पहुंचे ही थे कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आकर देखा तो युवती सड़क पर पड़ी हुई थी। उनके सामने ही बदमाश ने एक-एक कर तीन गोलियां युवती को मारी थीं। आरोपी के हाथ में बंदूक देखकर सभी लोग डर गए थे। किसी ने भी उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
मामले को लेकर सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को भी आरोपी ने बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश की थी। हालांकि युवती को गोली मारने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। आरोपी के पास से हथियार जब्त कर लिया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : पड़ोसी का मजाक उड़ाने कुत्ते का नाम ‘शर्मा जी’…इंदौर में डॉग विवाद खूनी संघर्ष में बदला
मामले की जानकारी देते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि, आरोपी अरविंद ठेकेदारी का काम करता है। पूछताछ के बाद पता चला कि, युवती और युवक की पहले अलग-अलग जगह शादी हुई थी। बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद अरविंद और नंदिनी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर दोनों ने लिव-इन में रहने लगे। वहीं, युवती का कहना है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, जिसके बारे में उसने नहीं बताया। युवती ने बताया कि अरविंद ने उससे आर्य समाज मंदिर से शादी की थी। नंदिनी ने यह भी आरोप लगाया था कि, अरविंद ने धोखे से उससे शादी की। अरविंद पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसका विरोध करने पर आरोपी मारपीट करता था।