(सौजन्य सोशल मीडिया)
Minor Shot Dead In Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाका से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की को उसके के ही मौहले में रहने वाले लड़के ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक में रहती थ। तबीयत खराब होने के चलते लड़की अपनी सहेली के साथ पास के एक डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने चली गई। दोनों सहेलियां आपस में बातचीत करते हुए क्लीनिक में पहुंचीं। नाबालिग डॉक्टर को अपनी समस्या बता ही रही थी, तभी अचानक क्लीनिक के दरवाजा खोलकर आरोपी तेजी से अंदर आ घुसा। उसने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और लड़की पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। क्लीनिक में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से नाबालिग खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी।
मौके पर मौजूद लोग नाबालिग को तुरंत उठाकर पास के बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही जहांगीरपुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी भी डी-ब्लॉक में ही रहता था। कुछ समय पहले दोनों में दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में उनके बीच कुछ अनबन हो गई थी। नाबालिग के परिवार का कहना है कि आरोपी उसे बार-बार परेशान करता था। उनका कहना है कि, एकतरफा प्यार पागल आरोपी ने उनकी बेटी की जान ले ली।
यह भी पढ़ें : नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, महिला समेत 11 गिरफ्तार, संचालक पति-पत्नी फरार
घटना को आंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 20 साल है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और नाबालिग अलग-अलग समुदायों से थे, इसलिए पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। साथ ही क्लीनिक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ जारी है।