सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
कल्याण: कल्याण में पति द्वारा पत्नी इस बात पर तलाक दे दिया कि वह पति के बौस के साथ हम बिस्तर होने से इनकार कर रही थी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पत्नी से कह रहा था कि पहली पत्नी को पंद्रह लाख रुपये देने होंगे, दूसरी पत्नी से कह रहा था कि तुम अपने पास से पन्द्रह लाख रुपये ले आओ।
इतना ही नहीं, ऑफिस पार्टी में जाकर बॉस के साथ फिजिकल हो जाओ ऐसा कह वह उसे बिना वजह पीट रहा था, जब उसने ये सब करने से इनकार कर दिया तो पति ने कल्याण में अपनी पत्नी को तुरंत तीन तलाक दे दिया। पत्नी को तीन तलाक देने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोहेल शेख के खिलाफ बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्रपति संभाजी नगर में रहने वाली एक युवती की शादी जनवरी 2014 में कल्याण पश्चिम के सर्वोदय पार्क इलाके में रहने वाले सोहेल शेख से हुई थी, शादी के दो-तीन माह बाद ही सोहेल शेख परेशान करने लगा। एक दिन उसने मुझसे पंद्रह लाख रुपये लाने को कहा। मेरी पत्नी तलाक चाहती है। उसके लिए वह ये पैसे चाहती है। मैं उसे ये पैसे देकर उससे छुटकारा पा लूंगा।
फिर एक दिन जिस ऑफिस में सोहेल काम करते थे, वहां एक पार्टी थी, वह उस पर उस पार्टी में आने के लिए दबाव बनाने लगा। तुम्हें उस पार्टी में आना होगा। साथ ही तुम्हें मेरे बॉस के साथ शारीरिक संबंध भी बनाने होंगे। उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया। मुझे मजबूर मत करो। इस बात से सोहेल नाराज हो गया और उसने उसे पीटा। उसे तीन तलाक दे दिया गया और तुरंत घर से बाहर निकाल दिया गया।
महाराष्ट्र से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस संबंध में पत्नी ने कल्याण के बाजारपेठ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले की गहन जांच की। इस मामले में बाजारपेठ पुलिस ने तलाक के मामले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोहेल शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।
कल्याण से सामने आई इस घटना के बाद से हाई प्रोफाइल सोसायटी में खलबली मच गई है। यह घटना हमें भी यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज निजी स्वार्थ के वशीभूत होकर गर्त में जा रहा है। इस घटना ने आधुनिकता के नंगेपन का जीता जागता उदाहरण सामने रखा है। यह ऐसा वाक्या है कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते के लिए कलंक साबित हो रहा है।