सलमान त्यागी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Salman Tyagi: दिल्ली के एक बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। सलमान की लाश सेल में चादर से लटकी मिली। वह पश्चिमी दिल्ली का एक बड़ा गैंगस्टर था और नीरज बवाना से लेकर लॉरेंस बिश्नोई तक, सभी के लिए काम कर चुका था। मकोका मामले में बंद सलमान त्यागी पर डकैती और हत्या जैसे दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे।
यह घटना दिल्ली की जेल नंबर 15 में हुई जहां उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि सलमान त्यागी ने आत्महत्या की है या उसकी मौत के पीछे कोई और वजह है। सलमान त्यागी पर हत्या, डकैती और फिरौती के कई मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) का भी एक मामला चल रहा था।
सलमान त्यागी कभी नीरज बवाना गिरोह के लिए काम करता था। बाद में वह लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बन गया। पिछले साल जेल में रहते हुए सलमान ने 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए पश्चिमी दिल्ली के दो व्यापारियों पर फायरिंग की थी। उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में शामिल होने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के बाद, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दीपांशु और मोइनुद्दीन नाम के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने सलमान त्यागी के इशारे पर राजौरी गार्डन के दो व्यापारियों को गोली मारी थी। सलमान त्यागी दिल्ली-एनसीआर के बड़े गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग में था।
जब उसने देखा कि लॉरेंस बिश्नोई का दबदबा बढ़ रहा है, तो उसने उसके गैंग में शामिल होने का फैसला किया। उसने लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी को खुश करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। उसने शूटरों से कहा था कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद उन्हें लॉरेंस के गैंग में एंट्री मिल जाएगी।
मकोका मामले में दोषी करार दिया जा चुका सलमान जुर्म की दुनिया में ‘खलनायक’ तो था ही साथ ही उसके शौक भी पूरी तरह फिल्मी थे। उसने सिर्फ नाम सलमान नहीं रख रखा था साथ में हेयरस्टाइल भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ जैसा था। आंखों तक लटकते लंबे बालों वाले सलमान त्यागी ने ‘राधे भाई’ वाले पोज में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें अपलोड की थीं।
एक तरफ सलमान त्यागी ज़रायम की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहता था, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लाइक्स का भी दीवाना था। उसने यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक कई अकाउंट बनाए थे और अक्सर उन पर वीडियो अपलोड करता था।
यह भी पढ़ें: बिहार की राजधानी पटना से आया एक सनसनीखेज मामला, दो नाबालिग बच्चे हुए मौत के शिकार
जेल जाने के बाद भी जब वह सलाखों के पीछे से कोर्ट के लिए और कोर्ट से वापस निकलता था तब अपने साथियों से रील बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। सलमान के यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल देखकर पता चलता है कि उसकी फिल्मों में कितनी दिलचस्पी थी।