गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Godara Post on Disha Patni House Firing:बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद एक नया मोड़ सामने आ गया है। इस घटना में शामिल दो शूटर्स को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद, अब गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खुलेआम धमकी दी है। गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से न केवल मारे गए शूटरों को “शहीद” बताया है, बल्कि इस एनकाउंटर का बदला लेने का भी ऐलान कर दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 12 सितंबर को दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बाइक सवार हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार के सहयोगी रोहित गोदारा ने ली थी। हाल ही में, यूपी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल दो शूटरों को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। इसी एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा का धमकी भरा पोस्ट सामने आया है।
रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उसने लिखा, “राम राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा। भाइयों आज जो एनकाउंटर हुआ है! ये हमारे लिये जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। मैं आपको बता दूं! ये जो न्यूज चैनल वाले जो न्यूज चला रहे हैं! ये ना की ढेर हुए हैं! ये ढेर नहीं शहीद हुए हैं! इन भाइयों ने धर्म के लिये अपना बलिदान दिया है! अरे कुछ तो शर्म करो! एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो! और जो सनातन के लिये लड़ाई लड़े! उसको मार दिया जाता है! ये इंसाफ है!”
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को लेकर चली गोलियां, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में खूनी बवाल; CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
गोदारा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे हैं! ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहें हैं! ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है! धर्म के लिये लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है! अगर तुम इतने सच्चे हो! तो उठाओ मुद्दा! हमारे शहीद भाइयों को दिलाओ इंसाफ! बाकी मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं! ये सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है! सभी देशवासी इनसे सावधान रहें! और हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं! तो हमारे शहीद भाइयों के लिये! हम वो काम कर सकते हैं! जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं! और इसमें जिसका भी हाथ है! वो चाहे कितना भी पैसें वाला हो! या पावर वाला हो! वक्त लग सकता है! माफी नहीं है!” इस पोस्ट ने मामले को और गंभीर बना दिया है।