कॉन्सेप्ट इमेज
Inter-State Drug Gang Busted : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने 100 ग्राम से अधिक का स्मैक बरामद होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का आका और तस्कर शामिल है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 28 अगस्त को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास लक्ष्मीनगर रेलवे पुल के समीप जाल बिछाया और 94.53 ग्राम स्मैक बरामद होने के मामले में बदायूं निवासी तल्हा अजहर उर्फ चिंटू (22) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मंडावली थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किए जाने के बाद इसकी जांच की गई। पूछताछ के दौरान, अजहर ने खुलासा किया कि उसने बदायूं निवासी आजम अली (23) से यह मादक पदार्थ खरीदा था, जिसकी तस्करी कर वह दिल्ली के मंडावली निवासी प्रदीप कुमार पाल (33) तक पहुंचा रहा था। इस जानकारी के आधार पर पाल को 30 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से 23.22 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
ये भी पढ़ें : स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़; शिकायत लेकर गए पिता को प्रिंसिपल ने पीटा…जबड़ा फटा
पुलिस ने बताया कि छापेमारी में गिरोह के प्रमुख तस्कर आज़म अली को बदायूं से गिरफ़्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि स्थानीय लोगों तक मादक पदार्थ पहुंचाने के लिए अली उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक मादक पदार्थों की तस्करी करता था। अधिकारियों ने उनकी कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि, अजहर पहले पटपड़गंज में फलों का ठेला लगाता था। लेकिन कारोबार में घाटा होने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी में लग गया तथा अली से स्मैक खरीदने लगा। बाद में उसने पाल के साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली में नशेड़ियों को पैकेट में भरकर यह मादक पदार्थ बेचा। पुलिस ने बताया कि पाल पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस लगातार नशे क सौदागरों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी लोगों को नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।