गोरखपुर में 122 ट्रेनें 22 दिनों तक रहेगी प्रभावित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लखनऊ रूट पर प्रयागराज के फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ है। शानिवार शनिवार को सुबह फाफामऊ में रेल की पटरी पर लोहे का पोल पड़ा पाया गया।गनीमत रही कि लोको पायलट की सतर्कता के चलताे बड़ा हादसा टल गया, वरना कुछ भी हो सकता था। ट्रैक पर लोहे का पल पड़ा हुआ देखते हुए तुरंत लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी जिससे गाड़ी पहले ही रुक गई। पोल हटाए जाने के बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना की गई।
यूपी के प्रयागराज में रेल हादसे होने से बच गया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयाग से ऊंचाहार रेलखंड में फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह करीब 4 बजे ट्रैक पर एक लोहे का मोटा पोल या गार्डर पड़ा मिला है। गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक पर पड़े लोहे के पोल को वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने देख लिया और तुरंत अधिकारियों को जानकारी दे दी।
लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा
बताया जा रहा है कि ऊंचाहार की तरफ सुबह एक मालगाड़ी जा रही थी। तभी ट्रेन के लोको पायलट संयोग शर्मा ने रेलवे ट्रैक पर एक पोल पड़ हुआ देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी रोक दी। उन्होंने ट्रेन मैनेजर प्रवीण को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मैनेजर की मौजूदगी में ट्रैक से पोल को हटा गया। घटना की जानकारी लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम को दी गई। सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। रेलवे अफसरों को कहना है कि मामला संदिग्ध है और इसकी जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटना से मची अफरातफरी
फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे के पुल मिलने की खबर मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत आरपीएफ के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। रेलवे ट्रैक के आसपास स्थित घरों में रहने वालों से आरपीएफ ने किसी संदिग्ध व्यक्ति को ऐसा करते या आसपास टहलते देखा तो नहीं। हालांकि अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है।