बाबा सिद्दीकी (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले की जाँच में जुटी हुई है और रोज़ाना इसमें नए खुलासे भी हो रहे है। आज इस मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है, पीटीआई के अनुसार आरोपी की उम्र पता करने के लिए उसका अस्थि परिक्षण करवाया गया था, जिसमे वह बालिग पाया गया है।
पहले संदेह जताया जा रहा था, कि इस हत्याकांड में नाबालिग शूटर्स का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन अब जाँच होने के बाद परत दर परत सच्चाई सामने आती जा रही ही। मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप का अस्थि परिक्षण कराया था, जिसमे वह बालिग पाया गया है। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ जारी है।
बता दें, कि दशहरे की रात बांद्रा में बाबा सिद्दीकी पर तीन हमलावरों ने गोली चलाई थी, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। आरोपी गोली चलाकर मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़े : हवाई जहाज़ में बम की खबर, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे Air India के विमान को दिल्ली भेजा
जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है। बताया जा रहा है, कि क्राइम पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट था, जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को धर्मराज कश्यप का अस्थि परीक्षण कराने का हुक्म दिया था।
इसे भी पढ़े : BJP नेता ने सलमान खान को दी नसीहत… कहा, आपको बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए
पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की अस्थि जाँच करवाई, जिसमे यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है। इसके बाद आरोपी कश्यप को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ पुलिस ने आगे की तहकीकात के लिए कोर्ट से आरोपी का पुलिस रिमांड माँगा था। अब आरोपी को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े : MP: परिवार को आलू के परांठे में नशीली दवा देकर सगाई के 6 दिन बाद नाबालिग फरार, प्रेमी के साथ जेवर-नगदी भी ले गई
इधर, मुंबई क्राइम ब्रांच ने देर शाम को पुणे से प्रवीण लोणकर नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, कि वह निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले में शामिल आरोपी शुभम लोणकर का भाई है। आशंका जताई जा रही है, कि दोनों भाइयों ने मिलकर बाबा सिद्दीकी का क़त्ल करने की साजिश रची थी और इस साजिश में कश्यप तथा शिवकुमार गौतम को शामिल किया था। फ़िलहाल मामले की जांच जारी है, इसमें आगे और भी कई खुलासे हो सकते है।