पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
Bahadurgarh Rape Case: बहादुरगढ़ में एक महिला के साथ हुए जघन्य गैंगरेप मामले में झज्जर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज आठ घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर बहादुरगढ़ डॉ. राजश्री सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और काम की तलाश में अपने फूफा के साथ बस से बहादुरगढ़ आई थी। 12 जनवरी 2026 की रात करीब 2 बजे वह श्रीराम मेट्रो स्टेशन पर उतरी थी। इसी दौरान पांच युवकों ने उसका पीछा किया और करीब 2:30 बजे दिल्ली-रोहतक रोड स्थित एक ढाबे पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने महिला थाना बहादुरगढ़, थाना शहर बहादुरगढ़ और सीआईए की विशेष टीमों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़िता का बयान दर्ज कर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही मेडिकल जांच कराई गई और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया गया। पीड़िता को मानसिक और कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।
जांच के दौरान सीआईए टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। पुलिस को पता चला कि वारदात से पहले आरोपियों ने एक शराब ठेके पर पेटीएम के जरिए भुगतान किया था। इस डिजिटल ट्रांजैक्शन के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इसके अलावा कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया गतिविधियों और गुप्त सूचनाओं के जरिए छोटू रामनगर इलाके में किराए पर रह रहे, मूल रूप से बिहार के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- पत्नी बार-बार प्रेमी के साथ भाग जाती थी, परेशान पति ने कर ली खुदकुशी
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है और ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को बहादुरगढ़ की अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।