युवक की हत्या
Murdered Youth’s Body Burnt: वलगांव थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शिराला गांव के पास उस समय खलबली मच गई, जब एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला। शव देखने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं अज्ञात की पहचान हेतु परिसर में खोज शुरू की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह 9 बजे के दौरान कुछ लोग शिराला गांव समीप खेत में कपास की फसल तोड़ने के लिए जा रहे थे। तभी एक खेत से धुआं उठता नजर आने पर कुछ मजदूर यहां पहुंचे, दृश्य देखकर मजदूरों के रोंगटे खड़े हो गए। यहां पर एक 20 से 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई गहरे वार कर व उसका अर्धजला हुआ शव पाया गया।
मजदूरों ने तुरंत ही वलगांव पुलिस को इसकी सूचना दी। थानेदार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वही डीसीपी शिंदे भी अपने मातहतों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना लिया। शव के चेहरे व शरीर के कपड़े पूरी तरह जले हुए होने से उसकी पहचान छुपाने का प्रयास हत्यारों द्वारा किए जाने की आशंका पुलिस ने जताई है।
ये भी पढ़ें: 7 महिलाओं की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं! अब छेड़छाड़ केस में गिरफ्तार हुआ दारव्हा ST प्रबंधक
मौके पर फिंगरप्रिंट व श्वान पथक की मदद ली गई। डीसीपी ने वलगांव पुलिस को जरुरी निर्देश दिए है। पुलिस को आशा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस पकड़ में होगे। वहीं शहर व ग्रामीण इलाकों में इस आयु के लापता युवक की तलाश की जा रही है।