अमरावती न्यूज
Chandrashekhar Bawankule Meeting: भाजपा द्वारा मनपा चुनाव के लिए उम्मीदवारी को लेकर नागपुर में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में चर्चा की गई। इसमें फिलहाल गत चुनाव में जीतकर आए 45 तथा अन्य 10 मिलाकर प्रत्याशियों के बारे में मंथन किया गया।
इस समय संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, निरीक्षक संजय कुटे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, जयंत डेहनकर, किरण पातुरकर सहित कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार शिंदे सेना तथा युवा स्वाभिमान के साथ युति होने या न होने की स्थिति में पार्टी द्वारा तैयारी को लेकर चर्चा की गई। प्रभाग-निहाय उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल की गई। सभा में अधिकांश भाजपा के निष्ठावान व सक्रिय उम्मीदवारों को ही टिकट देने का निर्णय लिया गया।
बाहरी तथा अन्य पार्टी के नामों को लेकर विरोध दर्शाया गया। सूत्रों के अनुसार आगामी 27 दिसंबर को चयनित उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने का संकेत दे दिया जाएगा। इनके एबी फार्म नामांकन दर्ज करने के अंतिम दिन सीधे चुनाव अधिकारी को सौंपे जाएंगे।
-एबी फार्म सीधे चुनाव अधिकारी को सौंपे जाएंगे
-पूर्व पार्षदों पर तलवार लटकी
-टिकट मांग में ‘दल-बदलू’ सक्रिय
-शिंदे-युवा स्वाभिमान युति पर विचार
इस बार चुनाव लड़ने को लेकर सर्वाधिक इच्छुक उम्मीदवार भाजपा से हैं। इसके चलते प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने पश्चात बड़े पैमाने पर बगावत का डर पार्टी को है। गत मनपा चुनाव में पार्टी से जीत दर्ज कराने वाले पार्षदों द्वारा पार्टी की अनदेखी, निजी एजेंडा चलाना, मनमानी के साथ क्षेत्र में संपर्क का अभाव ऐसे पूर्व पार्षदों को टिकट देने को लेकर तलवार लटक रही है। कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व सभी पार्षदों को फिर से मैदान में उतारने की बात कही। इस पर कुछ लोगों ने विरोध दर्शाया।
यह भी पढ़ें – प्रशांत जगताप ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ? शरद पवार की पार्टी छोड़ने की बताई बड़ी वजह