अमरावती न्यूज
Amravati News: भातकुली तहसील को जोड़ने वाला दर्यापुर खोलापुर–हरताला मार्ग पर नई एसटी बस सेवा शुरु करने की मांग भाजपा ने दर्यापुर डिपो को सौंपे ज्ञापन में की है। दर्यापुर डिपो से खोलापुर–हरताला होते हुए भातकुली तक तथा मुर्तिजापुर आगर से कुरुम–खोलद (गणोजा देवी) मार्ग से भातकुली तक एसटी बसें शुरू करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा कि भातकुली एक महत्वपूर्ण तहसील स्थान है। यहां तहसील कार्यालय, न्यायालय, ग्रामीण अस्पताल, कृषि कार्यालय, आईटीआई सहित कई शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। वर्तमान में भातकुली के लिए चांदूर बाजार डिपो और परतवाड़ा डिपो से एसटी बसें चलती हैं। इसके अलावा मुर्तिजापुर डिपो से आसरा मार्ग द्वारा और दरियापुर आगर से आसरा मार्ग द्वारा भातकुली बस सेवा उपलब्ध है।
हालांकि दर्यापुर डिपो से खोलापुर व हरताला मार्ग तथा मुर्तिजापुर डिपो से कुरुम–खोलद मार्ग पर भातकुली तक कोई सीधी एसटी बस सेवा नहीं है। इस कारण इन मार्गों पर यात्रा करने वाले नागरिकों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय और अतिरिक्त खर्च भी यात्रियों पर बोझ बन रहा है।
यह भी पढ़ें – प्रशांत जगताप ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ? शरद पवार की पार्टी छोड़ने की बताई बड़ी वजह
भातकुली तहसील क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से तहसील मुख्यालय तक पहुंच के लिए सीधी और नियमित बस सेवा अत्यंत आवश्यक है। इसलिए पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख और विभागीय नियंत्रक अमरावती को ज्ञापन सौंपा गया।
इस समय भाजपा भातकुली शहर अध्यक्ष सतीश आठवले, दिनेश खेडकर, मोहम्मद सादिक, राहुल काजले, अमोल रहपड़े, शरद कोलटेके, राजू ढोके, गजानन बलोदे, नंदू काले, अक्षय जनवड़े, संतोष कायमखेड़े, शांतनु ढोके, गजानन ढोके सहित भाजपा भातकुली शहर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।