अकाली दल पार्षद की अमृतसर में गोली मारकर हत्या
अमृतसर: अमृतसर में रविवार को बड़ी वारदात हो गई। यहां सरेआम अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक पर सवार दो बदमाश आए और सरेराह उन पर तीन से चार गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। खून से लतपथ पार्षद को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अकाली दल पार्षद हरजिंदर सिंह रविवार को किसी काम से गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे। वह दोस्तों के साथ खड़े थे कि बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और पार्षद को तीन से चार गोलियां मारीं और फरार हो गए। हरजिंदर सिंह अमृतसर के जंडियाला गुरु क्षेत्र से पार्षद थे। वारदात के बाद आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग गए।
हरजिंदर सिंह अमृतसर के जंडियाला गुरु वार्ड नंबर 2 से पार्षद थे। बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ गुरुद्वारा साहिब के पास खड़े थे। इस बाइक पर सवार दो लोग आए और बेतहाशा हरजिंदर पर फायरिंग कर भाग गए। पार्षद को तीन गोलियां लगीं। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान कर ली गई है। बाइक का नंबर भी फुटेज में पता चल गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
पार्षद हरजिंदर सिंह को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं। कहा जा रहा है कि नशा तस्करों के खिलाफ हरजिंदर की ओर से कई बार शिकायत पर बड़ी कार्रवाइयां की गई थीं। नशा तस्कर कई बार उन्हें हत्या करने की धमकी भी दे चुके थे। इस बारे में पुलिस को जानकारी भी दी गई थी। कुछ दिन पहले 12 और 13 मई की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने हरजिंदर के घर पर गोलियां चलाई थीं। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।
हाईवे पर अश्लील हरकत करने वाले BJP नेता गिरफ्तार: जानें मामले की पूरी कहानी
हरजिंदर सिंह की हत्या पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया है। उन्होंने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बदतर हो गई है। श्री अमृतसर साहिब जिले के जंडियाला गुरु से शिरोमणि अकाली दल के मौजूदा पार्षद हरजिंदर सिंह को सरेआम गोली मारकर आरोपी फरार हो गए। पहले भी उन्हें धमकियां मिलीं थीं लेकिन पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की।