प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सेाशल मीडिया)
Mumbai Video Viral Case: मुंबई के आग्रीपाड़ा इलाके में परिवारिक रंजिश के चलते एक व्यापारी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी पीड़ित का परिचित और बुआ का बेटा है। मामला साइबर क्राइम और व्यक्तिगत बदले की मिसाल बन गया है।
आग्रीपाड़ा पुलिस के अनुसार, मामला अप्रैल 2024 से जुड़ा है, जब पीड़ित के साथ सेक्सटॉर्शन के जरिए साइबर ठगी का प्रयास किया गया था। उस समय अज्ञात साइबर अपराधियों ने पीड़ित का चेहरा दुरुपयोग कर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर फैलाया। किसी वित्तीय नुकसान के कारण उस समय सोशल मीडिया प्रोफाइल को बंद करवा दिया गया था।
हाल ही में दिसंबर 2025 में वही वीडियो फेसबुक के माध्यम से पुनः वायरल हुआ। इसमें केवल पीड़ित ही नहीं, बल्कि उसके माता-पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों को भी अपमानजनक संदेशों और गालियों से निशाना बनाया गया।
पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो विजय विश्वकर्मा नाम की संदिग्ध फेसबुक प्रोफाइल से भेजा गया। साइबर सेल की प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह फेसबुक प्रोफाइल Shenshan99@gmail.com ई-मेल आईडी से बनाई गई थी, जो एक मोबाइल नंबर से लिंक थी।
यह भी पढ़ें:- BJP अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने रितेश देशमुख से मांगी माफी, विलासराव देशमुख पर विवादित बयान पर दी सफाई
जांच में यह मोबाइल नंबर पीड़ित के परिवार और बुआ के बेटे शाकिब शेख (30) के उपयोग में होने की पुष्टि हुई। यह खुलासा इस मामले को और अधिक गंभीर बनाता है क्योंकि आरोपी पीड़ित का परिचित और परिवार का हिस्सा है।
आग्रीपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच तेज कर दी है। साइबर सेल ने वीडियो के स्रोत, सोशल मीडिया प्रोफाइल और संदेशों की पूरी पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।