अजमेर में मीट के रेट को लेकर दो गुट के लोगों में झगड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rajasthan ajmer crime news: राजस्थान के अजमेर में मामूली सी बात एक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। चिकन के रेट को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दो गुटों के बीच चाकू-छुरी चल गई। हमले में एक मीट शॉप के मालिक इमरान और उनके रिश्तेदार शाह नवाज की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वारदात न केवल इलाके में दहशत फैलाने वाली थी, बल्कि यह दिखाती है कि आपसी रंजिश कब बेकाबू हिंसा में बदल सकती है।
घटना अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र की है, जहां सब्जी मंडी के पास दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते तनाव बना हुआ था। सोमवार रात मीट रेट को लेकर वाट्सएप ग्रुप में कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में फोन पर गाली-गलौज तक मामला बढ़ गया। मंगलवार को एक पक्ष ने राजीनामे के बहाने मीट शॉप मालिक इमरान को बुलाया, लेकिन वहां 10-15 लोगों ने एक राय होकर इमरान और उसके साथियों पर चाकू, तलवार और छुरियों से हमला कर दिया।
राजीनामे के नाम पर बुलाकर किया हमला
घायल सलमान कुरैशी के अनुसार, आरोपियों ने पहले फोन कर गाली-गलौज की और फिर अगले दिन मिलकर सुलह का झांसा देकर इमरान को दुकान पर बुलाया। जैसे ही इमरान दुकान पर पहुंचे, डीग्गी बाजार से आए आरोपी अब्दुल अली, एहसान, अल्लाहरखा, सलमान टीटू, नापू और एवेज ने हमला कर दिया। हमले में इमरान और उनके भतीजे शाह नवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाहरुख, शाहबाज, इरफान और सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘बस 2 लोगों को समस्या…’, सुरजेवाला ने कर्नाटक के मंत्रियों की ले डाली क्लास
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव
घटना के बाद इलाके में भी तनाव स्थिति देखने को मिल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच का है। घटना के पीछे मीट के रेट का मसला और पुरानी दुश्मनी दोनों ही कारण सामने आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि कोई और विवाद न हो।