मृतक और आरोपी पत्नी। इमेज-सोशल मीडिया
Guntur Murder: आंध्र प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने पति के शव पर बैठकर रातभर पॉर्न वीडियो देखे।
आरोपी लक्ष्मी माधुरी ने पति लोकम शिव नागराजू की हत्या की साजिश रची और उसे फिर अंजाम दिया। इस मामले के जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि घटना वाली रात माधुरी ने नागराजू के लिए बिरयानी बनाई थी। उसमें नींद की गोलियां मिला दी थीं, जिससे वह गहरी नींद में सो गया।
पति के बेहोश होते ही उसने अपनी साजिश का अगला कदम उठाया। बुधवार की रात 11:30 बजे माधुरी का प्रेमी गोपी उसके घर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि गोपी ने नागराजू की छाती पर बैठकर उसे जकड़ लिया और माधुरी ने तकिए से उसका दम घोंट दिया। इससे पेशे से प्याज व्यापारी नागराजू की मौके पर मौत हो गई। यह पक्का करने के बाद कि वह जिंदा नहीं है, गोपी वहां से चला गया।
इसके बाद जो कुछ हुआ, उससे जांचकर्ता और हैरान हो गए। मदद मांगने या पड़ोसियों को सूचित करने के बजाय माधुरी पूरी रात घर में ही रही। पुलिस का दावा है कि इस दौरान वह पति के शव के पास बैठकर अश्लील वीडियो देखती रही। सुबह 4 बजे वह पड़ोसियों के पास गई और दावा किया कि नागराजू की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। वैसे, उसने जो कहानी सुनाई, उसे लोग हजम नहीं कर पाए। पड़ोसी और परिचित दंपति के बीच लगातार होने वाले झगड़ों और माधुरी के अवैध संबंध के बारे में जानते था, इसलिए उन्हें शक होने लगा।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में पत्नी ने प्राइवेट पार्ट दबाकर पति को मार डाला, हैरान कर देगी वजह
नागराजू के दोस्तों ने उसके कान के पास खून के धब्बे और चोटें देखीं। उन्होंने तुरंत उसके परिवार और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद में पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि नागराजू की मौत दम घुटने से हुई थी। उसकी छाती की हड्डियों में फ्रैक्चर पाए गए। इससे शारीरिक हमले की आशंका की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कबूला कि पति की हत्या करने के बाद उसने पूरी रात अश्लील वीडियो देखे। मामला दर्ज कर लिया गया है।