सांकेतिक तस्वीर
Bengaluru boy kidnap-murder: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 13 साल के बच्चे की आधी जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम बन्नेरगट्टा रोड पर एक सुनसान जगह से 13 वर्षीय निश्चिथ का जला हुआ शव बरामद किया गया। इससे इलाकें में सनसनी फैल गई। निश्चिथ बुधवार को लापता हुआ था।
पुलिस के अनुसार, क्राइस्ट स्कूल का कक्षा 8 का छात्र निश्चिथ शाम को ट्यूशन क्लास के लिए गया था और उसे रात 8 बजे तक घर लौटना था। लेकिन जब वह निर्धारित समय तक नहीं लौटा, तो उसके पिता ने ट्यूशन शिक्षक से संपर्क किया। शिक्षक ने बताया कि निश्चिथ क्लास समाप्त होने के बाद घर के लिए निकल चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार शाम तक जब निश्चिथ घर नहीं लौटा, तो उसके पिता ने बताया कि रात 7:30 बजे के बाद उसकी मां ने स्कूल टीचर से संपर्क किया। टीचर ने बताया कि निश्चिथ स्कूल से तय समय पर निकल गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिवारवालों और रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की। खोज के दौरान, सड़क किनारे एक पार्क के पास उसकी साइकिल लावारिस हालत में मिली। फिर उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इसी दौरान, पुलिस के अनुसार, निश्चिथ के माता-पिता को एक फोन कॉल आया, जिसमें उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जब वे पैसे जुटाने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिस अपहरणकर्ताओं का सुराग लगाने में लगी थी। गुरुवार शाम को एक चरवाहे को एक बच्चे का जला हुआ शव मिला, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जांच के बाद शव की पहचान निश्चिथ के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें: बोगस शालार्थ ID घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, 3 फर्जी टीचर गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक सिटी के डीसीपी और बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस में शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिलते ही अपहरणकर्ताओं ने पीड़िता की हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।