बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या (सोर्स: सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर सामने आई है। वे 1 जनवरी की शाम से लापता थे और उनका शव एक सेप्टिक टैंक में पाया गया है। यह सेप्टिक टैंक एक निजी प्लॉट में था, जो कथित रूप से एक ठेकेदार का बताया जा रहा है। शव को टैंक से बाहर निकाल लिया गया है, और परिवार के सदस्य उनकी पहचान उनके कपड़ों से कर पाए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से गायब हो गए थे, और उनका मोबाइल फोन भी बंद था। इसके बाद उनके बड़े भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने एसपी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसने मुकेश की खोज शुरू की।
पुलिस ने मुकेश के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद जांच में चट्टानपारा इलाके में स्थित एक ठेकेदार के प्लॉट में बने सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि परिवार के मुताबिक मुकेश का पहनावा और हुलिया मेल खाता है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सीएम साय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।
मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 3, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि “इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।”