मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी (सोर्स: सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश करते हुए आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने इसके लिए पेट्रोल पर लगने वाले वैट में एक रुपए की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट एक अप्रैल से लागू होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू है। आज विधानसभा में ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। यह बजट 100 पृष्ठों को है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल, आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया। 100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है।”
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल
आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया।100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है।#CG_की_प्रGATI_का_बजट pic.twitter.com/Ycf5Pd2tQN
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) March 3, 2025
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा बजट में पेयजल व्यवस्था के लिये बनाई गई जल जीवन मिशन योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुंद व बिलासपुर में जिला उद्योग कार्यालय भवन, न्यायिक प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाने के लिये न्यायालयों के डिजिटलीकरण का प्रावधान भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सरकार तीर्थ यात्रा योजना पर खर्च करेगी। इसके अंतर्गत हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा कराई जाएगी।