ईडी की टीम, भूपेश बघेल (फोटो- सोशल मीडिया)
रायपुरः छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापा मारने गई ईडी के टीम पर हमला हुआ है। यह हमला तब हुआ जब भिलाई स्थित बघेल के घर से ईडी के अधिकारी निकल रहे थे। टीम उनके घर से बाहर ही निकली थी तभी लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में ज्यादातर आम लोग दिखाई दे रहे थे।
ईडी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी एफआईआर भी दर्ज करवा सकती है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमले हुए हैं। हालांकि, इस हमले में खबर लिखे जाने तक संभावित घायलों की जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि ईडी वाहन के आगे पीछे एक बड़ा पत्थर फेंका गया। ईडी वाहन पर एक पत्थर तब फेंका गया जब एक अधिकारी बघेल निवास से निकल रहे थे।
हालांकि, अधिकारी की कार पर पत्थर फेंकने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने उसी वक्त पकड़ लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस टीम उसे पकड़कर अपने साथ ले जाते नजर आ रही है।
कहा जा रहा है कि ईडी वाहन के आगे पीछे एक बड़ा पत्थर फेंका गया। ईडी वाहन पर एक पत्थर तब फेंका गया जब एक अधिकारी बघेल निवास से निकल रहे थे। ईडी की टीम आज सुबह से भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर शराब घोटाले से संबंधित मामले में छापेमारी कर रही थी, जब भारी मात्रा में कैश बरामद होने की बात भी सामने आई है।
छापेमारी खत्म होने के बाद भूपेश बघेल मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि हमें किसा बात का डर नहीं है। वहीं भाजपा तंज कसते हुए उन्होंने लिखा की” ED घर से चली गई है. मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं: 1. मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव 2. डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषाक सिंह की सेल कंपनी के कागज 3. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश