
बिलासपुर हादसे में हैवानों ने छीने मंगलसूत्र और मोबाइल, फोटो- सोशल मीडिया
Bilaspur Train Incident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए रेल हादसे ने जहां एक ओर इंसानियत की मिसाल पेश की, वहीं दूसरी ओर इंसानियत को शर्मसार भी कर दिया। 5 नवंबर 2025 को अपडेट हुई इस खबर के अनुसार, जहां बचाव दल घायलों को निकालने में लगे थे, वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने हादसे का फायदा उठाते हुए लूटपाट शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की बात सामने आई है। मौत के इस मंजर के बीच, दो एकदम विपरीत तस्वीरें देखने को मिलीं। एक तरफ, राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों ने दिन-रात एक कर ट्रेन के डिब्बे को भीतर से गंभीर रूप से घायलों को निकालने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं दूसरी तरफ, हादसे के आसपास रहने वाले लोग और ट्रेन में मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने घायलों के मोबाइल, बैग और पैसे गायब कर दिए हैं। इसके अलावा, मृत लोगों के सोने के आभूषण मदद करने के बहाने निकल लिए गए। मृत महिला के गले से मंगलसूत्र और सोने-चांदी के जेवर तक उतार लिए गए थे।
बिलासपुर रेल हादसे में देर रात तक प्रशासन ने छह लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की थी, जबकि अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठ लोगों की जान जा चुकी थी। घायलों में 2 साल के बच्चे हरीश यादव की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सबसे विचलित करने वाली बात यह है कि हरीश की मां की मौत के बाद किसी ने उनका मंगलसूत्र निकाल लिया। इतना ही नहीं, एक महिला ने उनका मोबाइल फोन भी ले लिया और घटनास्थल से फरार हो गई।
मृत महिला के परिजनों में इस कृत्य को लेकर भारी आक्रोश है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों ने चिंता करते हुए महिला को लगभग 80 बार फोन लगाना शुरू कर दिया। जब एक अज्ञात महिला ने फोन उठाया तो उसने उल्टे परिजनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। अज्ञात महिला ने बताया कि यह फोन उसे पड़ा हुआ मिला, जिसे उसके पति ने उठा लिया है और अब वे इसे वापस नहीं करेंगे। जब परिवार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो दूसरी तरफ मौजूद महिला गाली गलौच करने लगी।
यह भी पढ़ें: UP के मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, कालका ट्रेन से कटकर 8 लोगों की मौत! कार्तिक स्नान को जा रहे थे
परिजनों का कहना है कि जब लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, तब कुछ असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर लूटपाट में लग गए। इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।






