
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट, आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की कल है लास्ट डेट
नवभारत डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से आयोजित की गई पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की कल यानी 31 दिसंबर को आकिरी तारीख है। इसके बाद आयोग आपत्ति दर्ज कराने की विंडो बंद कर देगा। परीक्षा का आयोजन राज्य के 75 जिलों में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर 22 दिसंबर को दो पालियों में हुआ था। आइए जानते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कब तक आ सकता है।
जारी प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन दो पालियों में हुआ था। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 तक तथा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया गया था।
इस तरह आप UPPSC PCS 2024 प्रीलिम्स उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
करियर से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि एग्जाम में 42 फीसदी यानी की 241212 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। प्रत्येक गलत उत्तरों के लिए 0.33 नंबर काटे जाएंगे और प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो पेपर हुए थे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का तथा दूसरा सीएसएटी का हुआ था।






