यूपी राजस्व विभाग की नौकरियां 2025 (सौ. सोशल मीडिया )
लखनऊ: अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन से जुड़े मामलों में आम जनता को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
रेवेन्यू डिपार्टमेंट में लंबे समय से खाली पड़े हजारों पदों को भरने के लिए सरकार ने अपनी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश देने के बाद अब लेखपाल, नायब तहसीलदार और राजस्व लिपिक जैसे जरूरी पोस्ट पर टोटल 9640 भर्तियों की प्रोसेस शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में ऑफिसर्स को ये आदेश दिए थे कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट में खाली पोस्ट को अभियान चलाकर जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए, ताकि जमीन से जुड़े मामलों में तेजी लायी जा सकें। इसके बाद अब रिक्रूटमेंट प्रपोजल से संबंधित आयोगों को भेज दिए गए हैं।
राज्य सरकार की योजना के अनुसार, लेखपाल के सबसे ज्यादा 7531 पोस्ट पर भर्ती होने वाली है। इन पोस्ट को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएससी के जरिए भरा जाने वाला है। लेखपाल के टोटल 30,837 पोस्ट पर ये खाली जगह सालों से वेटिंग पर थी। साथ ही नायब तहसीलदार के लिए भी 353 पोस्ट खाली हैं। इनकी रिक्रूटमेंट के लिए प्रपोजल यूपीएसएसएससी को भेजा गया है। नायब तहसीलदार के टोटल 1234 पोस्ट इस समय खाली हैं।
खुल गया CBSE 12वीं कक्षा के छात्रों की किस्मत का ताला, आज हो गया रिजल्ट का ऐलान
साथ ही रेवेन्यू क्लर्क के 4694 खाली पोस्ट को जल्द ही भरा जाने वाला है। इनमें से 2938 पोस्ट प्रमोशन के जरिए और 1756 पोस्ट डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के माध्यम से भरे जाने वाले हैं। प्रमोशन प्रोसेस रेवेन्यू काउंसिल लेवल पर शुरू हो गई है और डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिए आयोग को प्रपोजल भेजा जाने वाला है।